Danish Kaneria accused Shahid Afridi of mistreatment towards him in the team | वनइंडिया हिंदी

2020-05-16 206

Former Pakistan leg spinner Danish Kaneria accused Shahid Afridi of mistreatment towards him in the Pakistan cricket team, alleging that he suffered throughout his career.

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद अफरीदी को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। कनेरिया ने अफरीदी पर आरोप लगाया है कि पूर्व कप्तान ने उनके खिलाफ साजिश रची। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट से बाहर करवाने में भी उनका ही हाथ है। अफरीदी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए, पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने ऑलराउंडर के साथ अपने खेल के दिनों को याद किया और कहा कि वे जानबूझकर उन्हें टीम से बाहर रखते थे।

#DanishKaneria #ShahidAfridi #PakistanHinducricketer